हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र की एक फैक्ट्री में सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। मामले की जानकारी मिलने पर दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत कर आग को बुझाने का प्रयास किया।
आपको बता दें कि मामला पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सद्दीकपुरा का है जहां सोमवार को एक फैक्ट्री में किन्हीं कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते लाखों रुपए का माल जलकर राख हो गया। मामले की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बुझाने में जुट गई।