रेल लाइन पर मिला शव
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पिलखुवा के परतापुर रेलवे फाटक के निकट रेल लाइन पर रविवार की सुबह एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला जिसकी शिनाख्त गांव खेड़ा के विनोद कुमार के रुप में की गई है, जो राजमिस्त्री का काम करता था। मृतक के बेटे अजय के अनुसार उसके पिता विनोद शनिवार की रात से अचानक गायब हो गए और रविवार को उनका शव रेल लाइन पर मिला। संदेह है कि पिता की हत्या की गई है और शव को रेल लाइन पर फैंका गया है। पुलिस ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत मान रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा।
अब हापुड़ में कराएं CAR CERAMIC COATING,RUBBING,WASHING और भी बहुत कुछ : 9719491595