हापुड़ सीट जीतना भाजपा के लिए टेढ़ी खीर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): भाजपा जनपद हापुड़ की चारों निकायों को जीतने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रहा है, परंतु लोगों की नाराजगी इस ओर संकेत कर रही है कि भाजपा के लिए एक सीट भी जीतना टेढ़ी खीर नजर आ रहा है। जातीय समीकरण भी भाजपा के पक्ष में जाते नहीं दिख रहे है। सबसे पहले नगर पालिका परिषद हापुड़ की सीट की चर्चा करते है। इस सीट पर दलित व मुस्लिम मतदाता भाजपा के विरोध में खड़ा है, जो खुलेआम आवाज लगा रहा है कि भाजपा को हराने वाले प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करेंगे। थोड़ा बहुत दलित मतदाता भाजपा के पक्ष में चला भी गया तो उससे भाजपा का भला होने वाला नहीं है। हापुड़ नगर पालिका का 50 प्रतिशत से अधिक कर्मचारी व परिषद से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रुप से जुड़े लोग नाराज है। हाऊस टैक्स, जलकर, गृहकर, सीवर टैक्स, व्यवसायिक करों में भारी वृद्धि से भी व्यापारी वर्ग नाराज सा है।
नगर पालिका परिषद हापुड़ में गत दस वर्ष से भाजपा का शासन रहा है। परिषद में इस दौरान हुए भ्रष्टाचार तथा 40 प्रतिशत तक के कमीशन की चर्चा जोरों पर है। बिना खरीद के भुगतान करने और वही नकद भुगतान करना भी चर्चा में है। ऐसे समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित कराना जिनका प्रसार शून्य है और उन्हें गोपनीय रखना, भ्रष्टाचार का नमूना है। स्टेशनरी खरीद, पौधारोपण, निर्माण, अटल गौरव मार्ग, अटल गौरव पार्क, ईओ के आवास व अन्य अफसरों के आवासों पर जीर्णोद्धार के नाम पर बार-बार करोड़ों रुपए खर्च करना, सड़कों, नाली, खड़ंजों के निर्माण व मरम्मत, साइन बोर्ड बनवाने आदि से भ्रष्टाचार की बू आ रही है। गत एक दशक में नगर पालिका परिषद हापुड़ में हुए भ्रष्टाचार की गूंज भाजपा हाई कमान लखनऊ तक पहुंच गई।
भाजपा के दस साल के शासन काल मे हापुड़ मे हुए भारी भ्रष्टाचार दी दलदल में भाजपा फंसी दिखाई दे रही है, जो विपक्षी दलों के लिए अच्छा खासा चुनावी मुद्दा बनेगा। भाजपा का मुख्य प्रतिद्वंदी दल बसपा भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर विपक्षी मतों को एक जुट करने मे जुटी है। भ्रष्टाचार के आरोपों की भंवर से निकलने में भाजपा जुटी है और राष्ट्रीय स्वयंसेवक व उसके सभी संगठनों के नेताओं को चुनाव प्रचार में उतार रही है।
राजनीतिक विश्लेषकों की बातों पर यकीन करें तो नगर पालिका परिषद हापुड़ में अध्यक्ष पद पर भाजपा-बसपा में सीधी टक्कर होगी। भाजपा हाईकमान ऐसे प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतारेगी। जिस पर कोई आरोप न हो।
किराने के सामान की फ्री होम डिलीवरी : 7302805950
केयर हॉस्पिटल की ओर से रमज़ान की दिली मुबारकबाद