हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की चारों नगर निकायों के लिए दूसरे व अंतिम चरण में चुनाव होंगे। 11 मई को होने वाले चुनाव के लिए तैयारियां जोरों शोरों से चल रही हैं। भाजपा से टिकट मांगने वालों की सूची सबसे ज्यादा लंबी है। शनिवार आज टिकट को लेकर अंतिम बैठक होगी और अंतिम मोहर लगेगी जिसके पश्चात सूची हाईकमान को भेजी जाएगी। फिलहाल नामों की सूची को गोपनीय रखा जाएगा। बताया जा रहा है कि स्थानीय कोर कमेटी की बैठक में टिकट को लेकर काफी मंथन हुआ। 17 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। अध्यक्ष पद के लिए एक सीट से पांच व सदस्य सीट पर 8 नाम भेजे जाएंगे जिसके पश्चात हाईकमान फैसला लेगा। भाजपा कार्यालय के बाद भावी उम्मीदवार अब लखनऊ और दिल्ली की दौड़ लगा रहे हैं।