हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर पालिका परिषद हापुड़ के वाहन इन दिनों सड़कों पर बिना नंबर प्लेट के दौड़ रहे हैं। नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले इन वाहनों पर किसी की नजर नहीं जाती। ऐसे में यदि इन वाहनों से कोई हादसा हो जाए तो किस तरह पुलिस इन वाहनों को पकड़ेगी यह सवाल बना हुआ है। वैसे तो पुलिस लगातार वाहन चेकिंग कर नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है लेकिन हापुड़ नगर पालिका परिषद के वाहन इन दिनों बिना नंबर प्लेट के ही सड़कों पर उतरे हुए हैं जिससे विभाग की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। नगरपालिका के अधिकारियों की लापरवाही के साथ अन्य विभाग भी सवालों के कटघरे में खड़े हैं।