Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeHapur City News || हापुड़ शहर न्यूज़अब हापुड़ में कराएं CAR CERAMIC COATING,RUBBING,WASHING और भी बहुत कुछ :...

अब हापुड़ में कराएं CAR CERAMIC COATING,RUBBING,WASHING और भी बहुत कुछ : 9719491595










हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यदि आप अपनी गाड़ी स्क्रैच से बचाना चाहते हैं या आप अपनी गाड़ी की washing कराने के साथ-साथ और भी बहुत कुछ कराने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण खबर है। अब आपके शहर हापुड़ में Car Detailing Studio खुल गया है जहां आप ceramic coating , scratch remover, Rubbing and waxing के साथ-साथ और भी काफी कुछ करा सकते हैं। लोगों को यह सब कराने के लिए पहले नोएडा, दिल्ली जाना पड़ता था लेकिन अनुभवी कारीगरों द्वारा अब हापुड़ की दिल्ली रोड पर इन सेवाओं का लाभ ले सकते हैं जिससे आपका समय और पेट्रोल दोनों बचेगा।
हापुड़ की रेलवे रोड पर स्थित Balaji Car Care वालों ने अपनी दूसरी ब्रांच Balaji Car Care & Detailing Studio के नाम से दिल्ली रोड पर खोली है जहाँ आपको काम के मामले में वही विश्वास, वही क्वालिटी मिलेगी।
सर्विस – हमारे यहां आपको सभी गाडियों व बाइको की Washing और Detailing की सर्विस कम्पनी के कुशल कारीगरों द्वारा मिलेगी। जैसे आप :
1. PPF
2. Ceramic Coating
3. Premium Car Foam Washing
4. Rubbing & Wax
5. Interior Dry clean
6. Deep Cleaning
7. Alloy Wheel Treatment
8. Headlight Cleaning
9. Scratch Remover
करा सकते हैं। यहाँ आपको सभी तरह की Car Accessories भी मिलेगी जैसे सीट कवर, सेन्टर लाक, लेग गार्ड, Car Android, GPRS Tracker आदि वो भी वाजिब दामों पर।
क्वालिटी –
हमारे यहां आपको Branded Company जैसे 3M और Turtle Wax के प्रोडक्ट Use किये जाते हैं। Balaji Car Care & Detailing Studio का दावा है कि जितनी बारिकी से वह आपका काम करेंगे या उनका काम करने का जो तरीका है वह आपको हापुड़ शहर में शायद कहीं और नहीं मिलेगा।
Pickup & Drop-
यदि आप व्यस्त हैं या समय का अभाव है तो ऐसे में Balaji Car Care & Detailing Studio आपको कार को लाने और छोड़ने की सुविधा भी देता है। एक बार सेवा का मौका अवश्य दें।
पता –
Balaji Car Care & Detailing Studio
Delhi Road,Near Tata Sab Motors Showroom ( Near Saraswati Enclave ), Hapur
M- 9719491595, 9897267199, 9759684646

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!