हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो हापुड़ और गढ़मुक्तेश्वर के विभिन्न क्षेत्रों में घर-घर जाकर अवैध हथियार सप्लाई करता था। पुलिस ने गिरोह के सरगना तालिब समेत सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
देवेश गुलाटी प्रकरण में वांछित आरोपी पकड़ा:
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में शहजाद उर्फ बंटी पुत्र यामीन भी शामिल है जो हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत टिंबर व्यापारी देवेश गुलाटी के साथ हुई लूट में वांछित था। आरोपी पर 15,000 का इनाम भी घोषित है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए सातों आरोपियों को जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने टीम को दस हजार रुपए का इनाम व प्रशस्ति पत्र देने की भी घोषणा की है।
अवैध हथियार बरामद:
पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से अवैध हथियार, मैगजीन, कारतूस बरामद किए हैं। निकाय चुनाव से पहले यह पुलिस की बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। प्रेस वार्ता के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार मिश्र, क्षेत्राधिकारी गढ़मुक्तेश्वर स्तुति सिंह, गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह, निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट भी मौजूद रहे।
ऑन डिमांड करते थे सप्लाई:
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि गढ़मुक्तेश्वर पुलिस को सूचना मिली एक गिरोह पिछले एक-डेढ़ वर्ष से जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर व हापुड़ क्षेत्र में अवैध हथियारों की सप्लाई कर रहा है। सूचना को स्टीक मानकर गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने जांच शुरू की और गिरोह का पर्दाफाश करते हुए सात आरोपियों को स्याना चौपला से बृजघाट की ओर जाने वाले रास्ते पर पेट्रोल पंप के पास से गिरफ्तार कर लिया जिनमें गिरोह का सरगना तालिब भी शामिल है।
बड़े सप्लायर से खरीदते थे हथियार:
पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पकड़े गए आरोपी बड़े सप्लायर से हथियार खरीद कर बेचा करते थे। आर्थिक मुनाफा कमाने की दृष्टि से वह इस गलत रास्ते पर उतर आए। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम तालिब पुत्र यासीन, शहजाद उर्फ बंटी पुत्र यामीन, हसनैन उर्फ लाला पुत्र हासिम, शादाब पुत्र साबिर, सुहेल पुत्र इकराम, आकिब पुत्र साजिद तथा कासिम पुत्र मोहम्मद जाहिद है जो मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के रहने वाले हैं। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 10 अवैध पिस्टल मय चार मैगजीन, तीन अवैध रिवाल्वर, दो अवैध पोनिया, पांच अवैध तमंचे, 20 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
45 हजार में बेचते थे पिस्टल:
गिरफ्तार किए गए तालिब पर दो मुकदमे, शहजाद पर दो मुकदमे दर्ज हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी अवैध पिस्टल को 40 से 45 हजार रुपए में, अवैध रिवाल्वर को 20 से 30 हजार रुपए में, पोनिया को आठ से दस हजर रुपए में और तमंचे को पांच से सात हजार रुपए में बेचा करते थे। गिरफ्तार अभियुक्त अवैध शस्त्रों को ऑन डिमांड सप्लाई करते थे।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457