बदरखा में पकड़ गया और अवैध बूचड़खाना
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): थाना गढ़मुक्तेश्वर के गांव बदरखा के जंगल में संचालित एक अवैध बूचड़खाने का भंडाफोड़ कर पशु कटान में लिप्त एक मीट के धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से मवेशी के कटे हुए अवशेष, 50 किलोग्राम मीट, पशु कटान में प्रयुक्त औजार बरामद किए है।
पुलिस ने बताया कि एक सटीक सूचना पर पुलिस ने गांव बदरखा के जंगल में चोरी छिपे से चल रहे एक अवैध बूचड़खाने पर छापा मारा और पशु वध में लिप्त आरोपी गांव बदरखा के दानिश को धर दबोचा। पुलिस ने मौके से पशु के अवशेष, मीट व औजार बरामद किए है।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह चोरी-छिपे पशु वध के धंधे में काफी दिन से लिप्त था और मीट विक्रेताओं को मीट सप्लाई करता है। इस ठिकाने पर पशु चोर गिरोह मवेशी सप्लाई करते है।
कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288
केयर हॉस्पिटल की ओर से रमज़ान की दिली मुबारकबाद