वारंटियों की धरपकड़ जारी, 13 वारंटी पकड़े
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद की पुलिस द्वारा वारंटियों की गिरफ्तारी का सिलसिला जारी है। पुलिस ने एक ही दिन बुधवार को 13 वारंटियों की गिरफ्तारी की है।
थाना हापुड़ नगर राजधानी त्यागी पुत्र रघुनाथ त्यागी निवासी आवास विकास कॉलोनी, राशिद पुत्र शराफत आवास विकास कॉलोनी, अमित पुत्र गोपाल उर्फ भोपाल निवासी नबी करीम, थाना हापुड़ देहात पुलिस ने रियाजुद्दीन उर्फ टुन्नी पुत्र हाजी मेजर निवासी मोहल्ला भडा पट्टी, थाना धौलाना पुलिस ने उमेश पुत्र वीरेंद्र सिंह राजपूत निवासी ग्राम घोड़ा थाना जारचा जनपद गाजियाबाद, थाना पिलखुवा पुलिस ने संजय पुत्र प्रेमचंद निवासी मोहल्ला गढ़ी, परमानंद पुत्र धन सिंह निवासी रघुनाथपुर, पीलवा पुत्र लियाकत निवासी मधापुर, बुद्धू पुत्र नूर मोहम्मद निवासी आजमपुर दहपा, नवाब पुत्र जफर अली निवासी ग्राम हावल, थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने प्रेम पुत्र मनोहर निवासी ग्राम मंडोली थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद, जॉनी पुत्र महेंद्र निवासी ग्राम मंडोली थाना मुरादनगर जनपद गाजियाबाद, सलमान पुत्र शहजाद निवासी तरबीयतपुर सुमारी बागवाला थाना किठौर जनपद मेरठ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
VIKAS GLOBAL SCHOOL (DEFENCE ACADEMY) में प्रवेश प्रारम्भ: 8710848586