हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित रामलीला मैदान के गेट नंबर 1 से लज्जापुरी होते हुए चमरी, रेलवे फाटक तक हॉट मिक्स प्लांट से सड़क आरसीसी और नाले का निर्माण कराया जाएगा जिससे लोगों को परेशानी ना हो और जलभराव की समस्या से निजात मिले। लोक निर्माण विभाग द्वारा इसका निर्माण कराया जा रहा है जिसमें करीब 2.30 करोड़ रुपए की लागत आयेगी। 13 महीने के भीतर इस कार्य को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। लोक निर्माण विभाग ने फिलहाल टेंडर निकाल दिया है।
आपको बता दें कि इस मार्ग का इस्तेमाल चमरी, बैंक कॉलोनी, हर्ष विहार, लज्जा पुरी, मोदीनगर, मेरठ, दिल्ली आने-जाने वाले लोग इस्तेमाल करते हैं। साथ ही रामलीला के दौरान भारी संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं जहां जलभराव की वजह से काफी परेशानी होती है। जर्जर सड़क और जलभराव से जल्द ही लोगों को राहत मिलेगी क्योंकि यहां सड़क और नाले का निर्माण किया जाएगा।
अब हापुड़ में कराएं CAR CERAMIC COATING,RUBBING,WASHING और भी बहुत कुछ : 9719491595