हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर निकाय चुनाव को लेकर चर्चाओं का बाजार इस दौरान गरम है। पिलखुवा नगर पालिका परिषद की बात की जाए तो हाल ही में प्रवीण प्रताप द्वारा पोस्ट की गई एक रील के बाद भाजपाइयों में हलचल काफी तेज हो गई है। बता दें कि प्रवीण प्रताप ने अपने फेसबुक पर 31 सेकंड की रैली शेयर की है। इसमें शुरुआत में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का क्लिप भी लगाया हुआ है। वीडियो में ऊपर और नीचे भगवा रंग के ऊपर सफेद रंग से कुछ लिखा हुआ है।
वीडियो पोस्ट होने के बाद भाजपाइयों में खलबली मच गई। चर्चा है कि प्रवीण प्रताप भाजपा के टिकट पर पिलखुवा नगर पालिका परिषद के चेयरमैन पद पर चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं। हालांकि इससे पहले यह चर्चा थी कि प्रवीण प्रताप समाजवादी पार्टी से मैदान में आएंगे।
प्रवीण प्रताप के इस पोस्ट के बाद सियासी घमासान तेज हो गया है। आपको बता दे भाजपा में पहले से ही पिलखुवा में कई पदाधिकारी व नेता टिकट मांग रहे हैं।
ये भी पढ़ेः- निकाय चुनाव: पिलखुवा चेयरमैन पद की तैयारी कर रहे प्रवीण की पत्नी की हुई थी जमानत जब्त
निकाय चुनाव: पिलखुवा चेयरमैन पद की तैयारी कर रहे प्रवीण की पत्नी की हुई थी जमानत जब्त