वारंटियों की धर पकड़ का रिकार्ड टूटा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद की पुलिस द्वारा वारंटियों की गिरफ्तारी का रिकार्ड टूट गया। पुलिस ने एक ही दिन सोमवार को 31 वारंटियों की गिरफ्तारी की है।
थाना हापुड़ देहात पुलिस ने राजीव नगर गढ़ के रामपाल सिंह, सिमरौली के ज्ञानी उर्फ ज्ञानचंद, पीरनगर सूदना के जितेंद्र कुमार व मुकेश कुमार, बाबूगढ़ पुलिस ने मौहम्मदपुर आजमपुर के जमील, सरावनी के सखावत, धौलाना पुलिस ने शेखपुर खिचरा के शौकत, सिम्भावली पुलिस ने टोडरपुर के रियाज तथा गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने नया गांव इनायतपुर के विजयपाल, गांव तोड़ी के अरसद, थाना किठौर क गांव तरबीयतपुर के रविंद्र उर्फ रवि को गिरफ्तार कर लिया। इससे पूर्व सोमवार को हापुड़ पुलिस ने 11 वारंटी तथा पिलखुवा पुलिस ने दस वारंटी जेल भेजे थे।
गंजापन व झड़ते बालों की समस्याओं के लिए सम्पर्क करें : 9719123457 पर