ढाई लाख के चोरी के मसाले बरामद
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पिलखुवा पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर करीब ढाई लाख रुपए के मसाले तथा घटना में प्रयुक्त छोटा हाथी बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार गत दिनों पिलखुवा के एक ठिकाने से मसाले चोरी गए थे। पुलिस ने चैकिंग के दौरान नवीन सब्जी मंडी के पास से तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाश चंद्र लोक कालोनी हापुड़ का राजकुमार, सर्वोदय नगर पिलखुवा का जाहिद, गोविंदपुरम गाजियाबाद का राहुल सिंघल है। आरोपी छोटा हाथी में चोरी के मसाले बेचने की फिराक में थे कि पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने छोटा हाथी सहित 14 कट्टे पीसी हुई हल्दी, एक कट्टा गर्म मसाला, 2 कट्टे चाट मसाला, एक कट्टा धनिया बरामद किया है। बरामद मसालों की कीमत करीब ढाई लाख रुपए आंकी गई है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606