हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के अंतर्गत रजापुर झाल के पास सोमवार को एक अज्ञात शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गई। मौके से गुजर रहे ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी जिन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की जेब की तलाशी ली लेकिन कोई दस्तावेज हाथ ना लगा। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि झाड़ियों में पड़े शव को जंगली जानवरों ने नोंचा है।
मामला सोमवार का है जब गांव रजापुर के पास से गुजर रही अनूपशहर खंड शाखा नहर के समीप झाड़ियों में एक 45 वर्षीय व्यक्ति का शव ग्रामीणों ने देखा जिन्होंने आनन-फानन में पुलिस को मामले की जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।