हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर निकाय चुनाव की घोषणा के साथ ही प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। जनपद हापुड़ की चारों निकायों के लिए दूसरे व अंतिम चरण में 11 मई को मतदान होगा। 17 से 28 अप्रैल तक नामांकन प्रक्रिया होगी। सीसीटीवी के बीच नामांकन सुबह 11 बजे से शुरु होगा जहां प्रत्याशी समेत केवल चार लोगों को ही प्रवेश मिलेगा।
हापुड़ नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत बाबूगढ़ के नामांकन हापुड़ की दिल्ली रोड पर स्थित एसएसवी इंटर कॉलेज में होंगे। पिलखुवा नगर पालिका परिषद के लिए नामांकन प्रक्रिया पालिका परिसर में ही होगी जबकि गढ़ नगरपालिका के लिए नामांकन गढ़ तहसील में होंगे। प्रशासन ने तैयारियों को तेज करते हुए मतगणना स्थल और स्ट्रांग रूम को भी चिन्हित कर लिया है। स्ट्रांग रूम और मतगणना नवीन मंडी गढ़ रोड हापुड़ में होगी।
एक फोन पर कराएं दुकान, स्कूल का इंश्योरेंस: 9756129288
केयर हॉस्पिटल की ओर से रमज़ान की दिली मुबारकबाद