हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र की बछलौता रोड पर चोरों ने बीती रात एक दुकान में घुसकर जमकर तांडव मचाया और लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकान संचालक को पड़ोसियों ने मामले की जानकारी दी जिसके बाद वह दुकान में पहुंचा तो दुकान के हालात देखकर दुकानदार दंग रह गया। उसने पुलिस को मामले से अवगत कराया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
55 वर्षीय ज्ञानचंद पुत्र भजनलाल बाबूगढ़ के बाजार में पोस्ट ऑफिस के पास रहते हैं जिनका बछलौता रोड पर किराना स्टोर है। सोमवार को वह दुकान का ताला लगाकर अपने घर गए थे। इसी बीच देर रात दुकान में चोर आ धमके जिसने चोरी की घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि चोर लाखों का माल चुराकर फरार हो गया। अगले दिन सुबह जब ज्ञानचंद को मामले की जानकारी हुई तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई जिसने तुरंत पुलिस को मामले से अवगत कराया। वहीं चोरी की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोग भी एकत्र हो गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।