हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। सभी भावी प्रत्याशी तैयारियों में जुट गए हैं। पिलखुवा से प्रवीण प्रताप का नाम चेयरमैन पद को लेकर चल रहा है। बता दें कि प्रवीण प्रताप की पत्नी ज्योति भी वर्ष 2017 में चेयरमैन पद की दौड़ में शामिल हुई थी जो निर्दलीय मैदान में उतरी। हालांकि चुनाव के दौरान ज्योति को हार का सामना करना पड़ा। ज्योति 16 उम्मीदवारों में से पांचवें पायदान पर रही जिन्हें 4,598 वोट प्राप्त हुए। ज्योति की शैक्षिक योग्यता इंटर पास है जिनकी जमानत भी उस दौरान जब हुई थी। बता दें कि ज्योति के पति प्रवीण प्रताप इन दिनों जोर-शोर से अपना प्रचार कर रहे हैं जो चुनावी अखाड़े में चेयरमैन पद पर उतरने की तैयारी कर रहे हैं।
2017 में दाखिल किए गए नामांकन के अनुसार ज्योति व उनके पति के पास उस दौरान कुल मिलाकर 9 करोड़ 65 लाख 95 हजार 402 की चल व अचल संपत्ति थी।
यदि अचल संपत्ति की बात की जाए तो पति-पत्नी के पास उस दौरान 46 बीघा कृषि योग्य भूमि, 6 प्लॉट, एक आवासीय भवन। यदि चल संपत्ति की बात की जाए तो 2017 में ज्योति के पास 50,000 नकद, प्रवीण के पास 40,000 नकद, एक इनोवा कार, एक स्कूटी, दोनों के पास 110 ग्राम सोना समेत कुल मिलाकर 99 लाख 20 हजार 402 रुपए की चल संपत्ति थी।