5 दहेज लालची सहित 10 वारंटी पकड़े
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पिलखुवा पुलिस ने दस वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया जिसमें गुलावठी के एक ही परिवार के पांच लोग शामिल है। इन लोगों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप है। पुलिस के अनुसार पिलखुवा पुलिस ने गांव डूहरी के फिरोज, रघुनाथपुर का राजेंद्र, न्यू सर्वोदयनगर का अमित, गुलावठी के मौहल्ला बुदेखां का शकीला, नदीम, वसीर, नसीमुद्दीन, मुन्ना तथा जटपुरा सुनील, नंदपुरी किरनपाल है। पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया है।
चर्म रोग, गुप्त रोग आदि की महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457