हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): निकाय चुनाव का बिगुल बजने के साथ ही राजनैतिक गलियारे में हलचल काफी तेज हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने रविवार को चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया। हापुड़ में चारों निकायों में दूसरे व अंतिम चरण में 11 मई को चुनाव होंगे। भावी प्रत्याशियों ने दौड़ लगानी शुरू कर दी है।
16 अप्रैल को जिलाधिकारी द्वारा सार्वजनिक सूचना जारी की जाएगी। 17 से 24 अप्रैल तक नामांकन पत्रों का क्रय व नामांकन पत्र जमा किए जाएंगे। 25 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 27 अप्रैल को नामांकन वापसी जबकि 28 अप्रैल को चुनाव चिन्ह का आवंटन किया जाएगा। 11 मई को मतदान होगा तथा 13 मई को मतगणना होगी। बता दें कि हापुड़ जनपद में चार नगर निकाय हैं जिनमें से तीन नगरपालिका तथा एक नगर पंचायत है।
चर्म रोग, गुप्त रोग आदि की महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457