हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा में बिजली विभाग द्वारा एक ऐसे व्यक्ति को बिजली का बिल भेजा गया जिसके यहां विद्युत मीटर ही नहीं लगा है। मामला सुनने में थोड़ा अजीबोगरीब लगता है। अधिकारियों को मामले की जानकारी नहीं है कि उनका कहना है कि यदि ऐसा है तो यह गलत है। मामले की जांच कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पिलखुवा के मोहल्ला सद्दीकपुरा निवासी सलीमुद्दीन के अनुसार उसने करीब 15 महीने पहले पिछले वर्ष 18 जनवरी को विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन किया था और 2098.60 रुपए की रसीद भी जमा करवा ली थी लेकिन सलीमुद्दीन के घर अभी तक विद्युत मीटर नहीं लगा है। हद तो तब हो गई जब नवंबर में बिजली विभाग ने 1368 रुपए का बिजली बिल घर भेज दिया जिससे वह परेशान हैं और लगातार विभाग के चक्कर लगा रहा है।
Brainwaves International School में Admission के लिए काल करेंः 8279806606