
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित 99 स्टोर हापुड़ सदर बाजार में गुरुवार को लगी भयंकर आग से जुड़ा एक सीसीटीवी सामने आया है। स्टोर के संचालक रंजीत चौधरी का दावा है कि किसी शरारती तत्व ने साजिश के तहत यह आग लगाई है। आर्थिक चोट पहुंचाने के उद्देश्य से बाइक सवारों ने यह हरकत की है जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। स्टोर संचालक रंजीत चौधरी ने बताया कि उन्होंने स्टोर से जुड़ी सीसीटीवी देखी तो पता चला कि जिस समय आग लगी उस समय बाइक सवार व्यक्ति वहां मौजूद थे। आग लगने के दौरान से मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने मामले में कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
आपको बता दें कि हापुड़ की गढ़ रोड पर स्थित दयाल रिजेंसी के पास 99 स्टोर हापुड़ सदर बाजार हाल ही में यहां खुला था। इस स्टोर की मोदीनगर रोड, दिल्ली रोड पर भी ब्रांच है। बढ़ती लोकप्रियता और तरक्की के कारण कुछ लोगों को यह बात हजम नहीं हुई और ऐसे में संदिग्धों ने रंजिश के तहत आग लगाई है। पीड़ित देहात थाने पहुंचा और पुलिस को मामले में तहरीर दी। देहात पुलिस का कहना है कि मामले की जांच गहनता से की जा रही है। सीसीटीवी के आधार पर पुलिस बाइक सवार की तलाश कर रही है। हर पहलू की गहनता से जांच कर मामले में निष्पक्ष कार्रवाई कर खुलासा किया जाएगा।
रिद्धिमा मेकओवर: एक ब्राइडल मेकअप के साथ दो लाइट मेकअप फ्री: 7417707350
























