हापुड़: जनपद में 964 लोगों ने कोरोना को पराजित किया

0
1404







हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिला प्रशासन कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। कोरोना की जांच हेतु एंटीजन रैपिड किट का सहारा भी लिया जा रहा है। कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वास्थ्य में तेजी के साथ सुधार हो रहा है।

जनपद हापुड़ में अब तक 1,136 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से रविवार को 28 कोरोना संक्रमित मरीजों ने कोरोना जंग जीत ली और उन्हें होम क्वारंटीन हेतु डिस्चार्ज किया गया। जनपद में अब तक 964 लोग कोरोना को पराजित कर चुके हैं। वर्तमान समय में जनपद में केवल 154 लोग ही कोरोना संक्रमित हैं जिनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है। जनपद हापुड़ में अब तक कोरोना व अन्य गंभीर बीमारियों के कारण 18 लोगों की मौत हो चुकी है।

जिलाधिकारी अदिति सिंह द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रशासन को अभी 1000 कोरोना रिपोर्ट का इंतजार है।

श्री लक्ष्मी फैशन (Mona Dream Gallery वाले) लाए हैं राखी पर खास ऑफर, 125 की राखियां खरीदने पर 50 रुपए का गिफ्ट FREE: संपर्क करें: 7817840559 (नई शिवपुरी, गत्ता फैक्ट्री के पास, हापुड़)

अब घर बैठे पाए अपनी रोजाना की ज़रुरत की चीजें. FREE HOME DELIVERY, बस कॉल करें: 7302805950:




LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here