हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना कपूरपुर क्षेत्र के अंतर्गत बाइक सवार बदमाशों ने एक कलेक्शन एजेंट से 90 हजार रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
पिलखुवा के क्षेत्राधिकारी वरुण मिश्रा ने बताया कि मंगलवार को पुलिस को सूचना मिली कि थाना कपूरपुर क्षेत्र के गांव भीकनपुर में माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। बाइक सवार बदमाश इस दौरान 90,000 लूटकर फरार हो गए। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इस बीच टीमों का गठन कर बदमाशों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।