गांव करनपुर जट संघर्ष में 9 उपद्रवियों को जेल भेजा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ जिले के थाना धौलाना के अंतर्गत गांव करनपुर जट में बुधवार की देर शाम दो पक्षों के बीच हुए सशस्त्र संघर्ष के नौ आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गुरुवार को सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि संघर्ष के आरोप में गांव करनपुर जट के हसीन, नई मुद्दीन, चांद मौहम्मद, शादाब, मौ.शाबिर, इरफान, राहिल, भुट्टों तथा शोकीन को गिफ्तार किया गया है। जबकि अन्य आरोपियों की तलाथ में पुलिस दबिश दे रही है।
यह था मामलाः
गांव करनपुर जट के इरफान व चांद के मध्य बच्चों को लेकर रंजिश चल रही है। बुधवार की शाम को दोनों पक्ष हथियारों के साथ आमने-सामने आ गए और जमकर पथराव हुआ और लाठी-डंडे चले जिस वजह से दो महिला सहित दर्जनों लोग घायल हो गए। फिलहाल गांव करनपुर जट में पुलिस बल तैनात है।
ये है संगीन धाराएः
पुलिस ने धारा 191(2), 191 (3), 190, 115 (2), 125, 352, 110 तथा 07 सीएल एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की है।
मिलन टैंट हॉउस की ओर से सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें: 9358403028