दो पशु तस्करों से 9 मवेशी बरामद

0
209






हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) :  हापुड़ पुलिस द्वारा पशु तस्करों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत दो पशु तस्करों को गिफ्तार कर उनके कब्जे से 9 पशु तस्करों में प्रयुक्त दो वाहन बरामद किए है।

पुलिस ने बताया कि थाना हापुड़ पुलिस मुख्य मार्ग पर रात में वाहनों की चैकिंग कर रहे थे कि दो पशु तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पुलिस ने दो वाहनों से 9 पशु बरामद किए है। पुलिस ने पशु तस्करी में प्रयुक्त दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। पकड़े गए आरोपी रफीक नगर हापुड़ का इरफआन व गांव असौड़ा का दीपक है। पुलिस को संदेह है कि आरोपी मवेशियों की तस्करी मांस के धंधेबाजों के लिए करते है।

फैंसी पर्दे, कम्बल, कवर लेने के लिए कॉल करें: 9219704400, 8954121314, 9219786000





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here