हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीनों तहसीलों गढ़, हापुड़ व धौलाना के नौ इलाकों को जिला प्रशासन ने बुधवार को अनसील कर दिया। ये इलाके हैं: गढ़मुक्तेश्वर का दरियापुर, हापुड़ का राजीव विहार व न्यू आर्य नगर (हापुड़), पिलखुवा का शिवाजी नगर, कृष्णगंज व जटपुरा तथा धौलाना ब्लॉक के गांव खैरपुर खैराबार, हिंडालपुर व चंद्रपुरा हैं। (ehapurnews.com)

गत एक पखवाड़े में संदिग्ध कोरोना मरीजों की रिपोर्ट जिला प्रशासन को निगेटिव प्राप्त हुई है। जिला प्रशासन ने आदेश दिया है कि कोविड-19 प्रोटोकोल का सभी को पालन करना अनिवार्य है।
