
हापुड़ सहित जनपदों के गो संरक्षण केंद्र के लिए 9.61 करोड़
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गोवंशों के संरक्षण के लिए प्रदेश के आठ जिलों में 12 गो संरक्षण केंद्रों के निर्माण के लिए 9.61 करोड़ रुपये दिए गए हैं। इससे मऊ के ताजोपुर, सीतापुर के सराय व गौरा, हापुड़ के पारपा, हिंडालपुर, हिम्मतपुर, शाहजहांपुर के केवलरामपुर, अख्तियार नगर, गोंडा के महादेवा, अयोध्या के अंजरौली, लखीमपुर खीरी के सेमैसा तथा जालौन के बंधा में गो संरक्षण केंद्रों की स्थापना की जाएगी।
DD Tuff के यहां हर साइज का शीशा नए डिजाइन में उपलब्ध: 9410853586
























