हापुड़, सीमन (ehapurnews.com) : जनपद हापुड़ के करीब 80,000 कोटेदारों को राहत मिल सकती है जिनके लाभांश कमीशन में 20 रुपए प्रति कुंतल की वृद्धि के साथ-साथ दुकानों पर जन सेवा केंद्र की सुविधा की घोषणा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर सकते हैं. इसके लिए कोटेदारों में काफी उत्साह नजर आ रहा है. बताया जा रहा है कि 14 जुलाई को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिससे हापुड़ जनपद के कोटेदार कलेक्ट्रेट के सभागार में वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हो सकेंगे. फिलहाल कोटेदारों को करीब 85 रुपए प्रति कुंटल रुपए में कमीशन एवं ट्रांसपोर्टेशन का भुगतान किया जाता है.
कम से कम ब्याज पर लोन लेने के लिए संपर्क करें: 9756129288
