सम्पूर्ण समाधान दिवस से 70 फरियादियों को निराशा हाथ लगी,09 का मौके पर कराया गया निस्तारण

0
171








सम्पूर्ण समाधान दिवस से 70 फरियादियों को निराशा हाथ लगी,09 का मौके पर कराया गया निस्तारण
हापुड़,सूवि(ehapurnews.com): हापुड़ जनपद की तीनों तहसीलों हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर और धौलाना में प्रत्येक माह के पहले और तीसरे शनिवार को होने वाले तहसील दिवस जिलाधिकारी महोदया श्रीमती प्रेरणा शर्मा के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ।
हापुड़ की धौलाना तहसील में जिलाधिकारी महोदया श्रीमती प्रेरणा शर्मा के कुशल निर्देशन में उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस संपन्न हुआ। इस दौरान तहसील दिवस में कुल 27 शिकायतें प्राप्त हुई और 04 का मौके पर निस्तारण हुआ। उप जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों को नि​र्देशित किया गया कि माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार एवं मंशानुरूप तहसील दिवस में प्राप्त शिकायत का समाधान पूर्ण गुणवत्ता से किया जाना चाहिए एवं सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र लाभार्थी को मिलना चाहिए।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी धौलाना, तहसीलदार धौलाना , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सुनील त्यागी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इसके साथ ही हापुड़ तहसील में उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील दिवस सम्पन्न हुआ जिसमें 23 शिकायतें प्राप्त हुई और मौके पर 3 का निस्तारण किया गया। वहीं गढ़मुक्तेश्वर तहसील में सम्पन्न हुए तहसील दिवस में 29 शिकायतें प्राप्त हुई और मौके पर 2 का निस्तारण किया गया।

Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here