महिला व्यापारी से 70.86 लाख हड़पे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मदरसा सादात निवासी महिला व्यापारी से पोल्ट्री फीड्स सप्लीमेंट लेकर आरोपियों ने 70 लाख 68 हजार रुपए हड़प लिए जिसके बाद पीड़िता ने न्यायालय का रुख किया। कोर्ट के आदेश पर हापुड़ कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मोहल्ला निवासी हुमा खान ने बताया कि वह मायरा फ्रोजन फूड्स कंपनी की प्रोपराइटर है। वह पोल्ट्री फीड्स सप्लीमेंट बनाकर बेचने का काम करती है। बुलंदशहर के सिकंदराबाद इंडस्ट्रियल एरिया स्थित कबीर ओवरसीज कंपनी के मालिक, हाल पता दिल्ली के चौहान बांगर के अजहरुद्दीन व उसके अकाउंटेंट आमिर खान ने उससे कई बार में माल खरीदा था। आरोपी पर 70 लाख 68000 का बकाया रह गया था। 27 अगस्त 2024 को उन्होंने आरोपी अजहरुद्दीन व आमिर खान से सख्ती के साथ रुपए देने के लिए कहा लेकिन आरोपी ने रुपए देने से साफ इनकार कर दिया। क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़