अन्त्येष्टि स्थल हेतु हापुड़ के 7 गांव चयनित
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनयद हापुड़ के सात गांवों में अंत्येष्टि स्थल (शमशान घाट) बनेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस निमित एक करोड़ 70 लाख रूपए जारी किए हैं। जिले की ग्राम पंचायतों में हर साल अंत्येष्टि स्थल बनाने के लिए शासन से बजट प्राप्त होता है। इस बार शासन ने एक करोड़ 70 लाख का बजट जारी कर दिया है। इस बजट से सात ग्राम पंचायतों में अंत्येष्टि स्थल बनाए जाने है। इसलिए जिला पंचायत राज विभाग ने जनपद की सात ग्राम । पंचायतों को चिन्हित किया। इसमें ग्राम पंचायत दस्तोई, फूलडेहरा, वाझिलपुर, सिकंदरपुर काकोड़ी, गंगा किनारे स्थित एक गांव को चिन्हित किया गया है। इन ग्राम पंचायतों में अंत्येष्टि स्थल नहीं है या फिर अंत्येष्टि स्थल पूरी तरह से जर्जर हो गया है। जिससे ग्रामीणों को परेशान होना पड़ता है। अब इन ग्राम पंचायतों को बजट जारी कर अत्योष्टि स्थल बनाने का कार्य शुरू कराया जाएगा।
चर्म रोग, गुप्त रोग व एलर्जी के लिए संपर्क करें डॉ शिशिर गुप्ता: 9719123457