हापुड़ में प्रशासन को मिली रिपोर्ट के मुताबिक जिले में कोरोना के सात और मरीज मिले हैं जिसके बाद जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9 से बढ़कर 16 हो गई है।
मिला जानकारी के मुताबिक जिला स्वास्थ्य विभाग को SGPGI से प्राप्त हुई रिपोर्ट में से 7 रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं जिसके बाद जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 16 हो चुकी है। इन सात मामलों के बाद जिले में हॉटस्पॉट की संख्या आठ हो चुकी है। सात में से पांच तबलीगी जमाती हैं और दो उनके संपर्क में आने वाले हैं। अधिक जानकारी के लिए बने रहें….
ये भी पढ़ें:- #Hapur : नए #Corona Positive मिले सात में से पांच जमाती, पढ़ें पूरी जानकारी:- https://ehapurnews.com/five-tabhligi-jamaati-found-corona-positive/