छिजारसी टोल प्रबंधन पर 7 लाख रुपए का अर्थदण्ड
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):जनपद हापुड के थाना पिलखुआ के अन्तर्गत स्थित छिजारसी टोल प्लाजा प्रबंधन तंत्र पर एन एच ए आई ने 7 लाख रुपए का अर्थदण्ड लगाया है और एक सप्ताह में जमा करने का निर्देश दिया।एन एच एआई यह जुर्माना नागरिकों की शिकायत पर लगाया है।आरोप है कि टोल कर्मी वाहन चालको व यात्रियों के साथ आए दिन बदसलूकी करते है और लोगो को जाम में फंसे रहना पड़ता है।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर
