
जनपद हापुड में प्रधानमंत्री जन विकास योजनाओ पर खर्च होंगे 66 करोड़
हापुड़,सूवि(ehapurnews.com): जिलाधिकारी अभिषेक पांडेय की अध्यक्षता में वर्ष 2025-26 हेतु अल्पसंख्यक कल्याण विभाग में संचालित योजना प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत कलैक्ट्रेट सभागार, हापुड़ में सोमवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। उक्त आयोजित बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गौतम, नगर पालिका अध्यक्ष पिलखुवा, ब्लॉक प्रमुख धौलाना, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका हापुड़, खण्ड विकास अधिकारी धौलाना, हापुड़, सिम्भावली एवं गढ़मुक्तेश्वर तथा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे। उक्त बैठक में विभिन्न विभागों से 10 प्रस्ताव प्राप्त हुए, जिनमें 01 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, 04 खेल स्टेडियम्, 01 इण्टर कालिज, 01 बहुउदेशीय सार्वजनिक भवन, 01 बारात घर, 01 विवाह मण्डप एवं 01 ऑडिटारियम उक्त समस्त प्रस्तावित परियोजनाओं में कुल अनुमानित लागत धनराशि रू0 66.83 करोड (रू० छियासठ करोड़ तेरासी लाख) का व्यय किया जाना है।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010
























