
हापुड़ के गांवों में बनेगी 60 सड़के
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के 60 इलाकों में सीसी रोड, इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण तथा नालियों का निर्माण कराया जाएगा। इस विकास कार्य हेतु प्रदेश सरकार ने चार करोड़ से अधिक की धनराशि स्वीकृत की है शासन ने निश्चित अवधि में कार्य करने का दायित्व ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को सौपा है और विभाग ने इस दिशा में प्रक्रिया शुरू कर दी है।
सूत्रों के अनुसार उक्त निर्माण कार्य गांव असौडा, ततारपुर, नवीन मंडी गढ़ रोड, कोटला सादात हापुड़, सीतादेई, होशियारपुर गढ़ी, यादनगर, नली, पीर नगर सूदना, धनौरा, जरौठी, काकोड़ी, घुंघराला, छज्जुपूर, बाबूगढ़, हाफिजपुर, बागड़पुर, दौमी, ट्याला, महमूदपुर, नंगौला, कांवी, गिरधऱपुर, पारपा, काकराना, दौलतपुर सीकरी, नरैना, अनवरपुर, बझैड़ा खुर्द, सपनावत, फगौता, नान आदि इलाके है जहां सड़क व नाली निर्मा होना है।
एलर्जी, चर्म रोग, गुप्त रोग की पीड़ित महिलाएं अब रविवार को भी डॉ. रुचिका गुप्ता से ले सकेंगी परामर्श: 8979824365

























