
निःशुल्क जांच चिकित्सा शिविर से 60 मरीज हुए लाभान्वित
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड के श्रीमती वीरा देवी मोदी जनाना अस्पताल में सर्जरी विभाग, चर्म रोग विभाग द्वारा मंगलवार को एक निशुल्क जांच चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसमें सर्जरी विभाग में डॉक्टर कार्तिकेय शर्मा ने लगभग 40 मरीज देखे और चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ रितु शर्मा ने 20 मरीज का जांच की। डॉ कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि यदि शरीर में हमें कोई गांठ दिखाई दे रही है या अत्यधिक दर्द हो रहा है तो तुरंत हमें चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए। इसको किसी भी प्रकार से लापरवाही नहीं बरती चाहिए ।स्क्रीन विभाग की डॉक्टर रितु शर्मा ने बताया कि किसी भी प्रकार की एलर्जी यदि हो तो तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए। इस कैंप को सफल बनाने में राहुल सचदेवा,मुकेश कुमार माहेश्वरी अतुल कुमार अग्रवाल और शिवानी, मीनू गोयलका बहुत योगदान रहा।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर




























