
कुचेसर फाटक पर 60 करोड़ से बनेगा रेलवे ओवरब्रिज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र में स्थित फाटक संख्या-62 कुचेसर रोड चौपला पर 60 करोड़ रुपए की लागत से रेलवे ओवर ब्रिज बनाया जाएगा। रेलवे विभाग और उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम की टीम ने संयुक्त रूप से सर्वे कर ड्राइंग भी तैयार कर ली है। इसके बनने से क्षेत्र वासियों व राहगीरों को राहत मिलेगी।
आपको बता दें कि हापुड़-मुरादाबाद रेलवे लाइन पर स्थित फाटक संख्या-62 कुचेसर रोड चौपला से प्रतिदिन सैंकड़ों लोगों का आना-जाना लगा रहता है। ऐसे में यहां पिछले लंबे समय से ओवरब्रिज की मांग हो रही थी। अब यहां पर रेलवे ओवरब्रिज बनाया जाएगा जिससे आसपास के गांव श्यामपुर जट्ट, किठौर, छतनौरा, महमूदपुर, पीरनगर, मुबारकपुर, गांव शकरपुर आदि गांव के ग्रामीणों को राहत मिलेगी। यह पुल 800 मीटर लंबा और 18 मीटर चौड़ा होगा।




























