ग़ाज़ियाबाद में हापुड़ की 6 शिक्षिकाएं सम्मानित
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): शिक्षकों के अमूल्य योगदान की सराहना करते हुए रोटरी क्लब ऑफ ग़ाज़ियाबाद हेरिटेज और रोटरी क्लब ऑफ ग़ाज़ियाबाद हिंडन ने द गुरुकुल स्कूल ग़ाज़ियाबाद में गुरु वंदनम समारोह का आयोजन किया ।समारोह में सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की निस्वार्थ सेवा को मान्यता दी जो अनगिनत युवा मनों के भविष्य को आकार देते हैं ।समारोह में अनेक शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उनके असाधारण योगदान के लिए सम्मानित किया गया जिन्होंने छात्रों के जीवन पर गहरा और स्थाई प्रभाव छोड़ा है ।
इस अवसर पर हापुड़ जिले की 6 शिक्षिकाओं डॉ० रेणु देवी स.अ.प्राथमिक विद्यालय नवादा, श्रीमती शाज़िया गुल उस्मानी स.अ.उच्च प्राथमिक विद्यालय सालेहपुर कोटला,श्रीमती जयश्री स.अ.प्राथमिक विद्यालय हावल ,श्रीमती शीतल सैनी स.अ प्राथमिक विद्यालय मोडी, प्रतिस्ठा सहायक अध्यापक कंपोजिट विद्यालय भूडीया , पारुल प्रियम स.अ. प्राथमिक विद्यालय नंगला छज्जू को अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।इसके अतिरिक्त गौरैया बचाओ अभियान को आगे बढ़ाते हुए टीम गौरैया की उड़ान से डॉ. रेणु देवी व शीतल सैनी द्वारा मुख्य अतिथि को गौरैया का घर भेंट किया गया।
डॉ. रेणु देवी ने अपनी स्वरचित कविता “मनोकामना”का सस्वर प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि प्रशांत राज और सुश्री मुक्ता शर्मा थी।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ऊर्जा राज्य मंत्री डॉक्टर सोमेंद्र तोमर ऊर्जा और एवं गाजियाबाद के मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोपाल रहे। कार्यक्रम के संयोजक विजय नामदेव जो DLCC 2024-25 द्वारा आयोजित कराया गया।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point