
राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता में हापुड से 6 छात्र होंगे शामिल
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):हापुड खंड शिक्षा अधिकारी योगेश गुप्ता ने बताया कि सहारनपुर में 26 से 29 सितंबर तक आयोजित होने जा रही माध्यमिक विद्यालयी राज्य स्तरीय जूडो प्रतियोगिता के लिए हापुड़ जिले के 8 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इन चयनित खिलाड़ियों को प्रतियोगिता से पूर्व विशेष प्रशिक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से पी. एम. श्री कंपोजिट स्कूल हिम्मतपुर सिंभावली हापुड़ में कैंप का आयोजन किया गया है। इस प्रशिक्षण शिविर में बच्चों को खेल अनुदेशक व जूडो कोच सुबोध कुमार के मार्गदर्शन में तकनीकी और शारीरिक तैयारी कराई जा रही है। प्रधानाध्यापक शमशुल हसन ने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों और विद्यालय को देते हुए कहा कि आगे राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर स्वर्ण पदक जीतना उनका अगला लक्ष्य है। जिला व्यायाम शिक्षक मनप्रीत खेरा ने बताया कि बेसिक शिक्षा परिवार के बच्चों ने निरंतर अपनी प्रतिभा से जिले का मान बढ़ाया है। हमें पूरा विश्वास है कि यह खिलाड़ी राज्य व राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करेंगे। यह कैंप खिलाड़ियों के आत्मविश्वास और खेल कौशल को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। हापुड़ जिले से चयनित ये खिलाड़ी अब सहारनपुर में अपने हुनर का प्रदर्शन कर जिले को गौरवान्वित करेंगे।
सभी प्रकार के बीमों के लिये संपर्क करें : 9756129288
























