हापुड़ से 6 बदमाश हुए तड़ीपार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिलाधिकारी हापुड़ की सिफारिश पर जनपद हापुड़ से 6 और शातिर बदमाशों को पुलिस ने जनपद की सीमा से छह माह के लिए खदेड़ दिया है। पुलिस इससे भी चालू वर्ष में दो दर्ज बदमाशों को तड़ीपार कर चुकी है।
हापुड़ पुलिस मौहल्ला निवाजीपुरा के शाह आलम, धौलाना पुलिस गांव करनपुर जट के लाल उर्फ संदीप, तथा गांव खिचरा के अफसर, गांव दौलतपुर ढीकरी के नितेश, कपूरपुर पुलिस ने गांव बझैड़ा कला के इमरान, हाफिजपुर पुलिस गांव गिरधरपुर के सौरभ के घर पहुंची और ढोल बजाकर जिलाधिकारी के फरमान को सुनाया और बताया कि उन्हें 6 माह के लिए जिला बदर किया जाता है। साथ ही चेतावनी दी कि यदि वह इस अवधि में जनपद हापुड़ सीमा में पाया जाता है तो आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी औऱ शरणदाता को भी नहीं बख्शा जाएगा।
बदमाशों के आवास पर पुलिस पहुंचते ही ग्रामीण भी इकठ्ठा हो गए और उन्होंने पुलिस की चेतावनी को सुना तथा नोटिस चस्पा करने की कार्रवाई को देखा।
सोलर पैनल लगवाना हुआ सस्ता, सब्सिडी व लोन की सुविधा का उठाएं लाभ: 7011060034