हापुड़, सीमन(ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में विधानसभा चुनाव के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया के दौरान बुधवार को 06 नामांकन पत्र विभिन्न प्रत्याशियों के द्वारा प्राप्त किए गए हैं। आज की प्रक्रिया में धौलाना विधानसभा से दो प्रत्याशियों नसीम बेगम निर्दलीय पार्टी व चंद्र मोहन चौहान आम आदमी पार्टी से नामांकन कराया गया है। विधानसभा हापुड़ 02 नामांकन पत्र, विधानसभा धौलाना 03 नामांकन पत्र, विधानसभा गढ़मुक्तेश्वर से 01 नामांकन पत्र उम्मीदवारों के द्वारा प्राप्त किए गए है। इसी क्रम में विधानसभा हापुड़ से 2 प्रत्याशियों धर्मेंद्र कुमार भारतीय जनता दल व गजराज सिंह राष्ट्रीय लोक दल पार्टी से नामांकन भरा गया। इसके उपरांत विधानसभा गढ़मुक्तेश्वर में भी दो प्रत्याशियों पंडित गोपाल शर्मा ऑल इंडिया हिंदुस्तान पार्टी व बाबू सिंह जन अधिकार पार्टी से अपना नामांकन पत्र भरा गया है। नामांकन प्रक्रिया के दौरान जिलाधिकारी अनुज सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह के साथ जनपद हापुड़ की तीनों विधानसभाओं के नामांकन कक्षों का निरीक्षण भी किया।