मेरठ रेंज में पुलिस अभियान के दौरान चलाए गए अभियान के दौरान गत दो माह में 584 अवैध शस्त्र व 2492 कारतूस बरामद

0
120









मेरठ रेंज में पुलिस अभियान के दौरान चलाए गए अभियान के दौरान गत दो माह में 584 अवैध शस्त्र व 2492 कारतूस बरामद
हापुड, सीमन (ehapurnews.com):मेरठ परिक्षेत्र के अधीनस्थ जनपदो में गोली बारी की बढती घटनाओं की रोकथाम के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक मेरठ परिक्षेत्र मेरठ कलानिधि नैथानी द्वारा परिक्षेत्र स्तर पर दिनांक 05 फरवरी -2025 से “ऑपरेशन शस्त्र” चलाया गया है, जिसके अन्तर्गत परिक्षेत्र के अधीनस्थ जनपदो ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए अपराधियों पर कडा प्रहार किया है।
पुलिस प्रेसनोट के अनुसार
अभियान के दौरान 02 माह मे परिक्षेत्र स्तर पर अवैध शस्त्र के अन्तर्गत 563 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है एवं फायरिंग प्रकरणों में कुल 32 अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। शस्त्र लाईसेंस की शर्तो का उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध लाईसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही भी की जा रही है जिसके अन्तर्गत जनपद मेरठ द्वारा शस्त्रनिरस्तीकरण के दो प्रस्ताव भेजे गये हैं। इसके अलावा परिक्षेत्र के अधीनस्थ जनपदो में पडने वाली शस्त्र की सभी दुकानो का समय समय पर सत्यापन किया जा रहा है। अभियान के अन्तर्गत परिक्षेत्र के जनपद मेरठ की थाना लोहियानगर पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड करते हुए 13 अवैध पिस्टल निर्मित/अर्धनिर्मित व 436 मैगजीन एवं अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । अभियान के दौरान ही जनपद मेरठ के थाना दौराला पुलिस द्वारा 05 हथियार तस्कर गिरफ्तार किये गये जिनके कब्जे से 09 अवैध तमंचे व 01 पिस्टल बरामद की गयी, इसी प्रकार जनपद बागपत के थाना कोतवाली पुलिस एवं सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा अभियान के अन्तर्गत अवैध हथियारो की खरीद परोख्त करने वाले अन्तर्राजीय गिरोह के 05 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 08 अवैध पिस्टल व कारतूस बरामद किये गये ।
जनपद मेरठ ने ऑपरेशन की शुरूआत से अब तक 217 अभियुक्तो को अवैध तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है एवं फायरिंग/ हर्ष फायरिंग के प्रकरणो में 18 अभियुक्तो के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है, जनपद बुलन्दशहर में 239 अभियुक्तो को अवैध तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया और फायरिंग के प्रकरणो में 02 अभियुक्तो के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है, जनपद बागपत में 61 अभियुक्तो को अवैध तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया और फायरिंग के प्रकरणो में 12 अभियुक्तो के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है तथा जनपद हापुड में 46 अभियुक्तो को अवैध तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है और फायरिंग के प्रकरणों में 03 अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है।
पुलिस उप महानिरीक्षक ने बताया कि गोली बारी की बढती घटनाओं की रोकथाम के लिए परिक्षेत्र के चारो जनपदो मे “आपरेशन शस्त्र” अभियान निरंतर जारी है।

होलसेल के दामों पर खरीदें बैटरी व सोलर पैनल: 6396202244





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here