
Representative Image
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ब्रिटिश कालीन नहर प्रणाली के अंतर्गत पड़ने वाले जर्जर और क्षतिग्रस्त पुलों की अब मरम्मत कराई जाएगी। जर्जर हो चुके कुल 56 पुलों का 11.40 करोड़ से निर्माण होगा जिससे लोगों को राहत मिलेगी।
अंग्रेजों के जमाने में बने रजवाहों और मध्य गंग नहर पर बने छोटे जर्जर पुलों के निर्माण के लिएशासन ने स्वीकृति दे दी है। इस संबंध में कार्य योजना तैयार की गई थी जिसे स्वीकृति मिल गई है। इनके लिए जल्द ही टेंडर निकाला जाएगा। नहर में बरसात के बाद पानी कम होने की स्थिति में निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा। सिंचाई विभाग के अनुसार शाखा खंड गंगा नहर हापुड़ का कार्य क्षेत्र जनपद हापुड़ के विकासखंड सिंभावली एवं विकासखंड गढ़मुक्तेश्वर में पड़ता है। क्षेत्र के 56 जर्जर पुलों को चिन्हित किया गया था जो काफी खराब हो चुके थे। इनका जल्द ही निर्माण होगा।
एक फोन पर कराएं सीवर सैप्टिक टैंक की मशीन द्वारा सफाई: 9219695264
