पिलखुवा के 50 बड़े बकाएदार डिफाल्टर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हैडलूम नगरी पिलखुवा के 50 बड़े बकाएदारों को नगर पालिका परिषद ने डिफाल्टर घोषित कर दिया जिस कारण अन्य बकायेदारों में घबराहट बनी है। परिषद ने चेतावनी दी है कि परिषद को करों का भुगतान न करने पर यह कार्रवाई निरन्तर जारी रहेगी।

टैक्स अधिकारी ऋषा श्रीवास्तव ने बताया कि नगर के 50 बड़े बकायेदारों को डिफाल्टर घोषित कर दिया है। जब से नगर पालिका के गजट प्रकाशन के बाद से कर का लक्ष्य बढ़ा है। तब से नगर पालिका अपने राजस्व को बढ़ाने और वसूलने में लगातार नए कदम उठा रही है। इस दौरान 50 सबसे बड़े ग बड़े गृह कर और जल कर के बड़े बकायेदारों की सूची बनवाकर उन्हें डिफाल्टर घोषित कर दिया गया है।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181

