हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के बराही मोहल्ले में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। कुत्तों ने गुरुवार को एक पांच साल के बच्चे पर हमला कर दिया। उस दौरान बच्चा घायल हो गया जिसे परिजन चिकित्सक के यहां लेकर पहुंचे। चिकित्सक ने उसका उपचार किया। बच्चा दहशत में है जो गली से निकलने में काफी ज्यादा घबरा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पालिका परिषद हापुड़ के अधिकारी भी कोई खास कार्रवाई नहीं करते।
हापुड़ के बराही मोहल्ले में आवारा कुत्तों का आतंक काफी ज्यादा है। गुरुवार को सड़क पर खेल रहे एक पांच साल के बच्चे पर आवारा कुत्तों ने अचानक हमला कर दिया और उसे काट लिया जिससे बच्चे के हाथ में काफी ज्यादा चोट आई है। लक्ष्य वर्मा पुत्र सागर वर्मा बराही मोहल्ले में रहता है जो अपने दोस्तों के साथ सड़क पर खेलने जा रहा था। तभी पीछे से आए कुत्तों ने उस पर झपट्टा मार दिया और उसे काट लिया। इसके बाद परिजन उसे चिकित्सक के यहां लेकर पहुंचे जिसका उपचार जारी है।
लाखों के वाहन को चोरी होने से बचाए: 8979003261
अपने पैट्स व पशुओं का कराएं डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड, ब्लड जांच: 8865800700