40 वर्ष पुराना वृक्ष काटकर लकड़ी चोरी
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव कनिया कल्याणपुर में स्थित एक व्यक्ति की कृषि भूमि पर लगे करीब 40 वर्ष पुराने पेड़ों को चोरों ने कटान कर उसकी लकड़ी को चोरी कर लिया और फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
थाना देहात क्षेत्र की गांव ततारपुर के हिमांशु कुमार ने बताया कि उसकी कृषि भूमि थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव कनिया कल्याणपुर में स्थित है। भूमि पर करीब 40 वर्ष पहले लगाए गए सागौन व आम के वृक्ष खड़े थे। 1 नवंबर की रात अज्ञात चोरों ने सभी वृक्ष काट लकड़ी चोरी कर ली। मामले की जानकारी पीड़ित को शुक्रवार को मिली। इसके बाद उसने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851
