हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना सिंभावली क्षेत्र के अंतर्गत शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे 40 वर्षीय धर्मेंद्र निवासी गांव बक्सर, सिंभावली स्थित मध्य गंग नहर में गिर गया जिसे गोताखोरों की मदद से तलाशा जा रहा है। वहीं धर्मेंद्र की पत्नी बबीता का रो-रो कर बुरा हाल है। मामले की जानकारी मिलने पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए जिन्होंने धर्मेंद्र की तलाश शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार धर्मेंद्र तीन बच्चों का पिता है जोकि मध्य गंग नहर के पास से गुजर रहा था। इसी बीच वह अचानक नहर में गिर गया जिसे ढूंढने की कोशिश की जा रही है। गोताखोर भी धर्मेंद्र को तलाशने में जुटे हैं। फिलहाल धर्मेंद्र का कुछ पता नहीं चल सका है। बता दें कि धर्मेंद्र की पत्नी बबीता व अन्य ग्रामीण मौके पर मौजूद हैं जिनका रो-रो कर बुरा हाल है।