हापुड़,सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड में अवैध शराब के धंधेबाजों के विरुद्ध अभियान जारी है।इस अभियान के तहत संजीव कुमार सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-२ ने आबकारी टीम के साथ अठसैनी देशी,विदेशी व बीयर, पीएनबी मेरठ रोड विदेशी/बीयर, बदरखा विदेशी का आकस्मिक निरीक्षण व स्टॉक सत्यापन किया। इसके पश्चात आबकारी टीम ने नयागांव इनायतपुर के जंगलों में दबिश दी।इस दौरान 40 लीटर अवैध कच्ची मदिरा बरामद हुई।आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।इस सिलसिले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।जनपद में अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन एवं विक्री की रोकथाम तथा वैध मदिरा की बिक्री में वृद्धि की कार्यवाही जारी है।
50% DISCOUNT in ADMISSION FEE: Dewan Public School: Admissions Open From Nursery to Class IX & XI: 8938050065
























