
40.92 करोड़ से कन्वेंशन सेंटर का होगा निर्माण, टेंडर प्रक्रिया शुरू
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण 40.92 करोड़ रुपए की लागत से हापुड़ के आनंद विहार के एच-ब्लॉक में कन्वेंशन सेंटर का निर्माण कराएगी। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस दो मंजिला भवन में 600 लोग एक साथ बैठकर प्रोजेक्टर पर कुछ भी देख सकेंगे। यहां पर बेसमेंट पार्किंग, कैफेटेरिया, ओपन ड्राइविंग सिनेमा, वीआईपी लेन भी शामिल है। आनंद विहार आवासीय योजना में कन्वेंशन सेंटर, ओपन एयर थिएटर का प्रस्ताव पूर्व में प्राधिकरण ने शासन को भेजा था। शासन ने इसके निर्माण की स्वीकृति प्रदान की थी। इस केंद्र का निर्माण प्राधिकरण द्वारा 17409 वर्ग मीटर भूमि में कराया जाएगा। केंद्र का निर्माण ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट के आधार पर किया जाएगा।
Brainwaves International School: Admissions Open 2025-26 (Playgroup – Grade XI)
























