
बृजनाथपुर व सिंभावली शुगर मिल से हटाए गए 36 गांव के केंद्र, जानिए सूची
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): सिंभावली तथा बृजनाथपुर शुगर मिल से 36 गांव के केंद्रों को हटाया गया है। जिला गन्ना अधिकारी बी के पटेल ने बताया कि सिंभावली और बृजनाथपुर शुगर मिल से 36 सेंटर हटाए गए हैं। केन कमिश्नर के यहां रखे प्रस्ताव पर यह फैसला हुआ है। दोनों मिलों को इन केंद्रों से करीब 65 लाख कुंतल गन्ना सप्लाई होता था।
सिंभावली शुगर मिल से हटाए गए निम्न सेंटर:
बहादुरगढ़ प्रथम और द्वितीय, कुतुबपुर, बलालपुर/मोहम्मदपुर प्रथम, गढ़ द्वितीय व तृतीय, बागड़पुर, शाहपुर चौधरी, रामपुर/नियामतपुर, भगवंतपुर, मुकीमपुर/जमालपुर, कल्याणपुर, लुखराड़ा प्रथम और द्वितीय, छपकौली प्रथम, काकोड़ी, डरौली, टियाना, खैरा, शेखपुर/टियाना, बीबीनगर तृतीय, खरखाली, इकलैड़ी, झड़ीना प्रथम, नानई कटिरा, भैना।
ब्रजनाथपुर चीनी मिल से हटे ये केंद्रः
भोगपुर, छनौता, भटौना द्वितीय, चंदन की मंढैया, कुरली प्रथम व द्वितीय, गैसुपुर, लक्ष्मणगढ़ी, मावलाबाद, दस्तोई।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर






























